Friday, September 28, 2012

वो भी एक दिन था...(by युगदीप शर्मा )


तेर गेसुओं के, घने साए में,
सिर छुपा कर,
जहाँ भूल जाना,

तेरी आँखों में छिपी,
शरारत को पाकर,
दिल का मचल जाना,

तेरे उन सुकोमल-
सुवासित अधरों से,
हँसीं का छलक आना,

तेरी आँखों में खोया-खोया,
मेरा खुद को भूल जाना,

वो सिलसिला,
मिलने मिलाने का,
जमाने से छुप कर,

और हलकी सी आहट पर,
तेरा सिहर जाना,

बंद आँखों से तेरी,
सूरत का दिखना,

खुली आँखों में तेरे,
सपनों का आना,
-------------------
वो भी इक दिन था,
यह भी इक दिन है,
तनहा अकेला सा,
दिल तेरे बिन है,

ना तेरी सूरत,
ना तेरे गेसू,
अब तो ख्वाब का ,
आना जाना भी कम है,

चाहे खुली हों, या
बंद हों मेरी आँखें,
तेरी याद में अब तो
हर पल ही नाम हैं.

तेरी वो हँसीं,
तेरी वो शरारत,
बस उन्हीं यादों में,
खोये-खोये से हम हैं...
खोये-खोये से हम हैं...
खोये-खोये से हम हैं...!!!
************
युगदीप शर्मा (२३ फरवरी-२०११, सां०  ५:३०)

Thursday, September 27, 2012

क़ाश..... (by युगदीप शर्मा)


कभी तूफां में टूट के , बिखरना भी पड़ता है।
सागर की हर कश्ती की, मंजिल नहीं होती।

ख्वाबों में मुलाक़ात भी, अच्छी है मेरे दोस्त।
इंसान की हर मुराद कभी, पूरी नहीं होती।

आज फिर चौराहे पे खड़ा, है इक मुसाफ़िर।
जाने पूरी क्यूँ उसकी, फ़रियाद नहीं होती।

इस दर्द-ए-दिल का इलाज क्या, बतलायेगा कोई।
यह मर्ज़ ऐसा है जिसकी कोई, मियाद नहीं होती।

आज फिर से बैठा हूँ, यह सोचता हूँ मैं।
तू जो होती-काश-मेरी जिन्दगी , यूँ बरबाद नहीं होती।

डोर मुहब्बत की जो, मजबूत होती ग़र।
तू मेरी यादों से यूँ, आज़ाद नहीं होती।

आँधी में चरांगाँ जो, साथ न छोड़ता अगर।
तो आज अँधेरों से ये बस्ती, आबाद नहीं होती।

गर तेरी बेवफ़ाई का, मालूम होता मुझे।
तो शायद ये मेरी हालात ,तेरे बाद नहीं होती।

क़ाश होता यूँ की दिल, धड़कता ना कोई।
नज़रें ना मिलतीं कभी, और कोई याद नहीं होती।
************
युगदीप शर्मा - Year 2011 

Thursday, September 20, 2012

शिवोहं, शिवोहं, शिवोहं!!! (by युगदीप शर्मा)

(You can see the English translation below:)

तुमने कहा  था..  कि   लड़ाई  होगी ...
क्रांति  का  नाम  भी दिया  था  उसे ...
लेकिन  वह  तो  बस ..
सिमट  कर  रह  गयी  चाय  की  चुस्कियों  में ...
कुछ  ने  उसे  सिगरेट के धुओं  में  उड़ा दिया ..

सुबह  के  अखबार में ...
जो  खबर  छपी थी ...
उसमें बासी रोटियाँ लपेट  कर
रख दी थीं कटोरदान  में ..उन्होंने.
कुत्तों  को  खिलाने  के  लिए..

लोगों  का  गुस्सा  भी  निकला  था ...
सड़कों  पे  गिज-गिजाती  नालियों  की  तरह
लेकिन  वह  तो  लोगों  का  अंदाज  था
छुट्टियां  बिताने  का ..
कुछ  तूफानी  करने  का ..

शायद  समझ  नहीं  पाए  होगे  तुम ...
और  लड़ने  चल  दिए ...

यह  भी  कोई  बात  हुई ...आखिर  ??

अपनी  औकात  भूल  कर ..
ललकारने  चले  थे .. उस बेचारे हाकिम  को
जो  वहां   बैठा  ऊँचे  तख्तों  पे ..
देख  पाता है  तो  बस  लोगों  के  थोबड़े ...
रिरियाते हुए ..घिघियाते हुए..
निगाहें  जमीं  तक  पहुँचने  ही नहीं देते  तुम  लोग ...


अभी  तक ...
तुम्हारी  तशरीफ़  में  बस  4 डंडे # थे ...
और  तुम  पांचवें##  की  बात  करते  थे . ..
आखिर किसी बात की इक हद भी होती है...
और तुम उसको फलांग कर
हाकिम के गिरेबान तक पहुँच गए...

वह तो खैर मनाओ कि राजा ने
नहीं कुचलवा दिया तुम्हे...हाथी के पैरों से..
वर्ना तुम तो थे ही इसी लायक.


बात  करते  हो ...

बस !!
बहुत  हुई  बातें  तुम्हारे  ईमान  की ...
तुम्हारे  ढकोसले ..तुम्हारे  सिद्धांत  की

कहीं  दफना दो या जला दो उन्हें..फिर
तन से लपेट कर वह भस्म बन जाओ  शिव..
और  पीलो  विष ...चले  जाओ  योग  निद्रा  में ...
वही अच्छा रहेगा तुम जैसों के लिए..**



# लोकतंत्र के ३ स्तम्भ और चौथा मीडिया
## जनलोकपाल
**यहाँ शिव के तांडव रूप का जिक्र नहीं है, क्यूंकि अहिंसा के पुजारी तांडव के बारे में सोच भी नहीं सकते !
किन्तु शायद हाकिम को उसी का इंतज़ार है!!

**************************
युगदीप शर्मा (दिनाँक - २० सितम्बर, २०१२)



I wrote a poem ... dedicated to 'Team Anna':

Shivoham, Shivoham, Shivoham!!! (I am The Shiva, I am The Shiva, I am The Shiva)
------------------------------------

You said .. "there'll be fight" ...
you gave it a name of revolution too ...
But it just got..
confined in few morning sips of tea ...
or they blew it away in cigarette fumes..

The news in
the morning news paper
was used by them
to wrap stale breads..
To feed the street dogs ..

Public anger turned out too...
like the dirty drainage running open on the streets
But that was their way ...
to celebrate Holidays ..
to do some stormy..

but You probably didn't understand ...
And started to fight for them ...

what was the matter with you?? were you insane?

you Forgot your place ..
and started to challenge the poor king ..
who sittes on the high throne ..
and Just can see the faces of peoples..
servile and cringed ...
you guys..don't let drop his gaze towards earth/reality...

till now...
you were already having 4 bamboos** up in your ass ...
but you started talking about 5th*** one...
enough is enough!
There is a limit for every thing...
but you crossed that limit..
and grabbed his(The Poor King's) collar ...

Thank God that the King
didn't crushed you by the elephant..
else... you well deserved that.

it's enough!
your honesty...
Your sham .. your principles

Somewhere bury them or Burn them .. and then
apply that ashes to your body, and become Shiva
Drink the poison ...or go to hibernation (by yoga) ...
That'll be much better for someone like you ..###


** 3 columns of constitution and 4th is media
*** Jan lokpal
### Here i am not talking about the angry face (Taandav) of lord Shiva..because the followers of peace/Non-voilance (Ahimsa) can't even think about Voilance..
But it seems the king is waiting fir that only...
**********************
Yugdeep Sharma (Updated - September 20, 2012)