आज इसने यह कहा
कल था उसने वह कहा
यह कब कहा
यह क्यों कहा
यह कहा
वह क्यों नहीं
जब वह कहा
तब क्यों कहा
मैंने कहा
तूने कहा
क्या क्या कहा
कब कब कहा
क्यों क्यों कहा
कैसे कहा
ऐसे कहा
वैसे कहा
इस पर तो
इतना कहा
उस पर जैसे-
तैसे कहा
कैसे कहा
क्यूँकर कहा
बोला तो
क्या क्या कहा
जब चुप रहा
तो क्यों रहा
चुप क्यों रहा
बोला कहाँ ?
बोला जहाँ
तौला कहाँ ?
उसको ऐसे बोलना था
इसको ऐसे बोलना था
हमको ऐसे बोलना था
सबको ऐसे बोलना था
उसने जब ऐसे कहा तो
मैंने उत्तर यूँ दिया
मैंने जब वैसे कहा
तो तूने उत्तर क्यों दिया ?
फेसबुक
कुश्ती का दंगल,
व्हाट्सएप्प पर
है अखाड़ा
टीवी-योद्धा
पिल पड़े हैं
मुंह जुबानी युद्ध है
बातों के तलवार भाले
बातों में ही बिजलियाँ हैं
करना -धरना कुछ नहीं बस
सब 'दिमागी खुजलियाँ ' हैं
3 aug 2022, Thursday afternoon 12 pm, in office