yug
हिंदी कवितायेँ ...
Friday, October 24, 2025
मजहब
Tuesday, September 26, 2023
अर्बन नक्सल . .
काश
काश तुम में
थोड़ी तो अकल होती
थोड़ा विवेक होता
तो तुम भी देख पाते
सच्चाई
वामपंथी नैरेटिवों से परे
देख पाते कि जहाँ और भी है
काश तुम भी जमीन से जुड़े होते
तो यूँ वातानुकूलित वातावरण में बैठ
गरीबी, रोटी , संघर्षों को
चुराई हुई कविताओं के माध्यम से
रोमैंटेसाइज नहीं करते,
कुछ ठोस काम करते
धरातल पर
पर शायद ऐसा नहीं हुआ
तभी तुम इतने अंधे हो
कि देश की , समाज की
सच्चाई देखने से
रोकती है तुम्हारी
अर्बन नक्सल सोच
और कुण्ठा ,
और बस
लगातार दुत्कारे जाने बाद भी
लगे रहते हो
समाज को बरगलाने में
फर्जी ख़बरें बनाने, फैलाने में
------
काश तुम्हें थोड़ी अकल मिली होती
काश तुम में थोड़ी समझ होती
काश
काश
(संलग्न चित्र में लिखी "कविता" के उत्तर में )
--------------------
युगदीप शर्मा
२६ सितम्बर २०२३ दोपहर ०१:३० बजे , गुरुग्राम में
Friday, March 31, 2023
जय जवान, जय किसान!
जब किसान बूढ़ा हो जाता है
और उसके बेटे नाती पोते
उसकी विरासत संभाल लेते हैं,
तब उन आँखों की चमक देखी क्या कभी?
उनकी आँखों में झाँको
जहाँ भर की हरियाली दिखेगी
छोटी जोत बड़े कुनबों में
खेती नौकरी साथ चलती है
खेती नौकरी में भाइयों में
छोटे बड़े का भेद
-यदि है
तो 'संस्कारों' की गलती है
'सरकारों' की नहीं।
मेरे गाँव में, अभी भी
होश सँभालते ही
खेत के पेड़ों से लटकते
लड़के मिलते हैं,
लाशें नहीं।
फ़ौज में जाने का जज्बा ही कुछ ऐसा है।
चिता को आग देता, फौजी का बाप
दुसरे बेटे को भी जब फ़ौज में
भेजने का प्रण करता है
तब उस माई और भौजाई के आंसू
उसका सम्बल होते हैं , प्रश्न नहीं!
और मेरे दोस्त, यही सम्बल
आकाश गुंजा देता है
'जय जवान जय किसान' से
पर हाँ
एक बात तो है-
जब हम चाँद की बातें करें
तुम रोटी दिखा देना!
कहें हरियाली बहुत है आज तो
झुलसते मैदां बता देना
गर कहे कोई
कि आज फिर बारिश का मौसम है
उसे तुम भूख और मजदूर की
अंतड़ियाँ गिना देना !
वो क्या है कि
कविता में
जब तक ये बातें न आएँगी
कोई कैसे इस क्रांति का
कविताकार कहायेगा।
कोई कैसे तुम्हें इस क्रांति का
कविताकार बतायेगा।
-- एक टाइमपास तथाकथित कवि
युगदीप शर्मा
३१ मार्च २०२३ अपराह्न १२.५५ बजे
गुरुग्राम में
तस्वीर में लिखी कविता के जवाब में
क्रांति
"क्या चाहिए तुम्हें?
- क्रांति ?
पर क्यों ? "
"बस चाहिए -
तभी तो हमारा नाम होगा ,
सम्मान होगा ,
कहवा घरों में बैठ कर
धुंए के छल्लों से
क्रांति की पेंटिंग बनाएंगे
दारु के ठेकों पर
छलकते जामों से
भुखमरी के पैमाने उठाएंगे
फिर किसी प्रतिभा को
क्रांति के सपने दिखा
झोंक देंगे भट्टी में
उसी भट्टी की तपिश से
भुने सिके पॉपकॉर्न खाएंगे।
और यदि
उस प्रतिभा का नाम भी
प्रतिभा ही हुआ
या लिंग उस आधी आबादी से हुआ
तब उसे भी झोंक देंगे
क्रांति की भट्टी में
निचुड़ जाने तक
जिसके बदन की तपिश
बेडरूमों को गरम रखेगी
जो की क्रांति की पहली शर्त है। "
आओ साथी क्रांति करें !
युगदीप शर्मा - कभी कभी कवि
३१ मार्च २०२३ प्रातः ११.५५ बजे
गुरुग्राम
Wednesday, August 3, 2022
दिमागी खुजलियाँ
आज इसने यह कहा
कल था उसने वह कहा
यह कब कहा
यह क्यों कहा
यह कहा
वह क्यों नहीं
जब वह कहा
तब क्यों कहा
मैंने कहा
तूने कहा
क्या क्या कहा
कब कब कहा
क्यों क्यों कहा
कैसे कहा
ऐसे कहा
वैसे कहा
इस पर तो
इतना कहा
उस पर जैसे-
तैसे कहा
कैसे कहा
क्यूँकर कहा
बोला तो
क्या क्या कहा
जब चुप रहा
तो क्यों रहा
चुप क्यों रहा
बोला कहाँ ?
बोला जहाँ
तौला कहाँ ?
उसको ऐसे बोलना था
इसको ऐसे बोलना था
हमको ऐसे बोलना था
सबको ऐसे बोलना था
उसने जब ऐसे कहा तो
मैंने उत्तर यूँ दिया
मैंने जब वैसे कहा
तो तूने उत्तर क्यों दिया ?
फेसबुक
कुश्ती का दंगल,
व्हाट्सएप्प पर
है अखाड़ा
टीवी-योद्धा
पिल पड़े हैं
मुंह जुबानी युद्ध है
बातों के तलवार भाले
बातों में ही बिजलियाँ हैं
करना -धरना कुछ नहीं बस
सब 'दिमागी खुजलियाँ ' हैं
3 aug 2022, Thursday afternoon 12 pm, in office
Friday, October 11, 2019
असलियत ...!!! (by युगदीप शर्मा)
तेरी नज़रों ने कातिल होने
के इलज़ाम लिये।
तेरी पलकों पे ओस भी कई दफा ठहरी,
तेरे लबों को बहुतों ने जाम कहा।
तेरे रुख में बहुतों को चाँद नज़र आया
तेरी जुल्फों से कई बार घटा बरस गई
तेरे पोरों को किसी ने फूल कहा
तो कुछ ने हथेली पर उठाए पाँव,
कि कहीं जमीं से मैले न हों।
तेरी अँगड़ाइयाँ जंगों का सबब बनी,
तेरो अदाओं से हज़ारों हलकान हुए।
तो किसी ने तुमको बाजार बना दिया
और तुम, खुद भी भूल गयी कि
तुम क्या थी, क्या हो, और क्या होगी।
यही तो माया है।
ये सब शायरों के ख्वाब थे,
और कुछ तरीके,
कि तुम भूल जाओ अस्तित्व,
और जी लो , दूसरों ले मुताबिक।
बराबरी?
हह... भूल जाओ।
*********
युगदीप शर्मा ( दिनांक ११ अक्टूबर, २०१९ , प्रातः ११ बजे , पुणे में )
आज चलो कुछ और लिखें ...!!! (by युगदीप शर्मा)
कुछ झूठे जज्बात लिखें
या फिर से वो ही बात लिखें।
सदियों लंबी रात लिखें या
जगना बरसों बाद लिखें।
कलमों की चिंगारी से
कागज में लगती आग लिखें
आ चल फिर से कुछ आज लिखें।
गूंगों की आवाज लिखें,
या पंख कटी परवाज लिखें ।
इन शहरी खंडहरों से,
उड़ती इंसानी राख लिखें।
ऊंचे महलों को थर्रा दे,
वह अश्कों के सैलाब लिखें।
आ चल फिर से कुछ आज लिखें।
*********
युगदीप शर्मा ( दिनांक ८ अक्टूबर, २०१९ , रात्रि ११ बजे , पुणे में )
आलस - नामा...!!! (by युगदीप शर्मा)
या फिर चद्दर तान के , करें और आराम।
करें और आराम, जब तक न मन अकुतावे,
लेटे लेटे हो जायँ बोर, और चैन न आवै।
कहि भैया कविराय, आलसी वही बड़े,
जो चाहे जो हो जाये, रहें बस पड़े पड़े।।
*********
युगदीप शर्मा ( दिनांक १० अक्टूबर, २०१९, पुणे में )
Tuesday, April 2, 2019
फिल्म समीक्षा : दंगल
जैसा की हर उस फिल्म के साथ होता है, जिसमे आमिर का नाम जुड़ा हो, इस फिल्म के प्रमोशन के लिए भी कुछ नए तरह के हथकंडे अपनाये गए। इसमें सबसे प्रमुख तो आमिर का अपने वजन के साथ खिलवाड़ था। मुम्बइया फिल्मो के लिए यह एक अनोखी चीज है और यही बात अपने आप में सुर्खियां बटोरने वाली साबित हुई। इससे पहले भी ऐसा ही हम 'गजनी' और 'ओम शांति ओम' से पहले भी देख चुके हैं।
दूसरी बात फिल्म का प्रकार है। यह फिल्म एक डॉकू - ड्रामा फिल्म है और इसे मुम्बइया फिल्मो के उस नए और सकारात्मक रुझान की अगली कड़ी कहा जा सकता है, जिसमें खेल, या वास्तविक घटनाओ से प्रेरित फ़िल्में बन रही हैं। हालाँकि इस तरह की फिल्मों में हर किरदार को पूरी ईमानदारी से उतार पाना बहुत मुश्किल काम है। और अक्सर घटनाओ को सिनेमाई नाटकीयता देने के लिए निर्देशक अपने अनुसार तोड़-मरोड़ देते हैं।
इस फिल्म में विषय, परिवेश और पात्रों को लेकर काफी रिसर्च की गयी है और वो झलकती भी है। यही बात इसे आम मुम्बइया फिल्मों से अलग करती है। किन्तु यह बात उतनी ही सामान्य होनी चाहिए ही। हर फिल्म के लिए इतनी ही रिसर्च और मेहनत जरूरी है ही। मुम्बइया फिल्मो से तुलना करने पर यह फिल्म एक ख़ास फिल्म जरूर लग सकती है पर समग्र रूप से देखने पर यह एक साधारण फिल्म ही है।
इस फिल्म की हो रही तारीफ को देख कर २ कहावतें इस पर एकदम सटीक बैठती हैं - 'अंधों में काना राजा' या फिर 'बावरे गाँव में ऊँट'।
चुनाव आपका है। मैं तो इसे ५ में से ३ सितारे ही दे सकता हूँ।
******
युगदीप शर्मा
जनवरी २०१७
Wednesday, January 25, 2017
छुटकी वाली सड़कछाप कहानी
कम्बल की गर्माहट से गठरी खुल गयी थी।
डिस्क्लेमर-धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
***********
युगदीप शर्मा दिनांक २५ जनवरी २०१७ सायं ५.३० बजे
